Sunday, 26 March 2017

DMC ACT 113A के तहत दिल्ली हाउस टैक्स कोई माफ़ नहीं कर सकता तो केजरीवाल को अधिकार किसने दे दिया ? - मनोज तिवारी ,बीजेपी अध्यक्ष ,दिल्ली


नई दिल्ली : दिल्ली MCD चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को मुफ्त WIFI देने के वादे की तरह हाउस टैक्स माफ़ करने का वादा कर डाला ,कहा अगर हम दिल्ली MCD चुनाव जीतते हैं तो हाउस टैक्स माफ़ कर दिया जायेगा. इसी मुद्दे को लेकर एक टीवी न्यूज़ चैनल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से बात की ,और हाउस टैक्स के बारे में उनकी राय पूछी
मनोज तिवारी ने केजरीवाल द्वारा दिल्ली हाउस टैक्स माफ़ किये जाने को लेकर कहा कि "केजरीवाल के पास कोई अधिकार ही नहीं है हाउस टैक्स माफ़ करने का तो वो माफ़ कैसे कर सकते हैं ,उन्होंने आगे कहा DMC ACT 113A में साफ़ साफ़ बताया गया है कि हाउस टैक्स mandatory है इसे कोई माफ़ नहीं कर सकता"

मनोज तिवारी ने आगे बोलते हुए कहा "हाउस टैक्स माफ़ करने के लिए संसद में करीब 2 तिहाई बहुमत के साथ एक बिल पास करना होगा तभी हाउस टैक्स माफ़ किया जा सकता है।"

ऐसे में जो अधिकार केजरीवाल के पास है ही नहीं उसके नाम पर हाउस टैक्स माफ़ करने की बात कहकर दिल्लीवासियों को मूर्ख न बनाएँ

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो राशनकार्ड पर मिलने वाला 2 रूपये किलो गेंहू को 1 रूपये प्रति किलो और 3 रूपये प्रति किलो मिलने वाले चावल को भी 1 रूपये प्रति किलो कर दिया जायेगा।"

post written by:

Related Posts

0 comments: