उत्तर प्रदेश : गोरखपुर दौरे के आज दूसरे दिन के दौरान यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने गुंडों को शख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वो मेहरबानी करके कृपया सुधर जायें वरना हम उन्हें 2 ऐसी जगहों पर भेज देंगे जहाँ कोई नहीं जाना चाहेगा।
योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में तीखे शब्दों में प्रदेश के गुंडों को चेतावनी देते कहा "सत्ता के संरक्षण में पलने वाले गुंडे ,माफिया ,अपराधी,लुटेरे मेहरबानी करके सुधर जायें वरना हम उन्हें ऐसी 2 जगहों पर भेज देंगे जहाँ कोई नहीं जाना चाहेगा अब वो तय करलें कि उन्हें क्या करना है।"
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा "हम यहाँ 18 से 20 घंटे काम करने आए हैं जो अगर 18 से 20 घंटे काम कर सकता है वो हमारे साथ रह सकता है वरना अपना रास्ता तय करले, क्योंकि हम यहाँ मौज मस्ती करने नहीं आए हैं।"
सीएम आदित्यनाथ योगी ने नेताओं से सरकारी कामों में ठेकेदारी न करने को लेकर कहा "मैं अपील करूँगा कि हमारा कोई भी जनप्रतिनिधि ,नेता सरकारी कामों में ठेकेदारी न करें बल्कि सरकारी कामों की मॉनिटरिंग करे और उसकी सही रिपोर्ट अधिकारियों को दे और एक कॉपी मुझे भी भिजवा दे।"
आदित्यनाथ योगी ने लोगों से कहा अगर आपको कोई तकलीफ है और कोई अधिकारी आपकी नहीं सुन रहा है तो वस एक मेसेज मेरे पास भेज दीजिये मैं सब दुरुस्त करवा दूंगा।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा "यूपी में कानून का राज हो ,भ्रष्टाचार मुक्त हो ,गुंडाराज मुक्त हो ,अपराध मुक्त हो ,विकास की योजना अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे हम ऐसा यूपी बनाने आए हैं।"
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा "हम यहाँ 18 से 20 घंटे काम करने आए हैं जो अगर 18 से 20 घंटे काम कर सकता है वो हमारे साथ रह सकता है वरना अपना रास्ता तय करले, क्योंकि हम यहाँ मौज मस्ती करने नहीं आए हैं।"
सीएम आदित्यनाथ योगी ने नेताओं से सरकारी कामों में ठेकेदारी न करने को लेकर कहा "मैं अपील करूँगा कि हमारा कोई भी जनप्रतिनिधि ,नेता सरकारी कामों में ठेकेदारी न करें बल्कि सरकारी कामों की मॉनिटरिंग करे और उसकी सही रिपोर्ट अधिकारियों को दे और एक कॉपी मुझे भी भिजवा दे।"
आदित्यनाथ योगी ने लोगों से कहा अगर आपको कोई तकलीफ है और कोई अधिकारी आपकी नहीं सुन रहा है तो वस एक मेसेज मेरे पास भेज दीजिये मैं सब दुरुस्त करवा दूंगा।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा "यूपी में कानून का राज हो ,भ्रष्टाचार मुक्त हो ,गुंडाराज मुक्त हो ,अपराध मुक्त हो ,विकास की योजना अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे हम ऐसा यूपी बनाने आए हैं।"
0 comments: