गोवा : कल गोवा की 40 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गये लेकिन किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला ,गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 13 और कांग्रेस को 17 सीटें मिलीं जबकि अन्य पार्टियों 10 सीटें हासिल ,जिनमे महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी को 3 सीटें ,गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 3 सीटें , एनसीपी को 1 सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीटें मिलीं हैं।
महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी ,गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेताओं ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है उन्होंने मांग की है कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया जाये. आपको बता दें कि गोवा में बीजेपी विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने मनोहर पार्रिकर को गोवा में वापस लाने का प्रस्ताव पास किया है , दूसरी तरफ कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा दूसरी पार्टी के विधायकों की खरीद परोख्त करने में लगी है।
0 comments: