Sunday, 12 March 2017

छत्तीसगढ़ : रायपुर के सुकुमा में शहीद हुए 12 सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को गृहमंत्री ने एक एक करोड़ मुआवजा देने का ऐलान किया


छत्तीसगढ़ : कल 11 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुकुमा में नक्सलियों द्वारा मारे गये रायपुर के सुकुमा में शहीद हुए 12 सीआरपीएफ जवानों  के परिजनों को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक एक करोड़ मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने शहीदों के परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 12 जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे नक्सलियों को खत्म करके ही दम लेंगे

ये घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुकुमा जिले के भेज्जी इलाके की है ,वहाँ बन रहे रोड को रोजाना की तरह खोलने जा रहे सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी पर पहले से घात लगाये नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी जिसमे सभी 12 जवान शहीद हो गये
घटना की जानकारी मिलते ही गृहमंत्री तुरंत छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गये और शहीदों के परिजनों से मिलकर उन्हें एक एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया


Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: