Sunday, 12 March 2017

गोरखपुर की मांग "यूपी वालों का कहना है, योगी को मुख्यमंत्री रहना है"

उत्तर प्रदेश: यूपी में भाजपा ने चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा था और बीजेपी को अप्रत्याशित सफलता मिलते हुए यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से 325 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल हुयी ,यूपी चुनाव में बीजेपी का कोई सीएम उम्मीदवार न होने से अब पार्टी में ये उथल उथल मची हुयी है कि पार्टी यूपी की कमान किसे सौंपे,वैसे बीजेपी में चेहरों की कमी तो नहीं है लेकिन कट्टर हिंदुत्व की छवि बना चुके गोरखपुर से सांसद और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ सीएम पद के लिए पहली पसंद हैं
कल गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके योगी को यूपी का सीएम बनाने की मांग की ,साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर योगी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो ये आन्दोलन आक्रामक और बड़ा होगा। 

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों ने एक पोस्टर में योगी को भगवान राम के रूप दिखाते हुए लिखा "यूपी के राम, मुख्यमंत्री बनकर करेंगे, सभी रावण रूपी विपक्षी पार्टियों का संहार" और नीचे लिखा है, "यूपी वालों का कहना है, योगी को मुख्यमंत्री रहना है " .इस पोस्टर में एक तरफ योगी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया और दूसरी तरफ 10 सिरों वाले रावण को दिखाया गया है



अन्य पोस्टर में लिखा है "यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत पर योगी लड्डू2"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: