कल गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके योगी को यूपी का सीएम बनाने की मांग की ,साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर योगी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो ये आन्दोलन आक्रामक और बड़ा होगा।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों ने एक पोस्टर में योगी को भगवान राम के रूप दिखाते हुए लिखा "यूपी के राम, मुख्यमंत्री बनकर करेंगे, सभी रावण रूपी विपक्षी पार्टियों का संहार" और नीचे लिखा है, "यूपी वालों का कहना है, योगी को मुख्यमंत्री रहना है " .इस पोस्टर में एक तरफ योगी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया और दूसरी तरफ 10 सिरों वाले रावण को दिखाया गया है।
अन्य पोस्टर में लिखा है "यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत पर योगी लड्डू2"
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों ने एक पोस्टर में योगी को भगवान राम के रूप दिखाते हुए लिखा "यूपी के राम, मुख्यमंत्री बनकर करेंगे, सभी रावण रूपी विपक्षी पार्टियों का संहार" और नीचे लिखा है, "यूपी वालों का कहना है, योगी को मुख्यमंत्री रहना है " .इस पोस्टर में एक तरफ योगी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया और दूसरी तरफ 10 सिरों वाले रावण को दिखाया गया है।
अन्य पोस्टर में लिखा है "यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत पर योगी लड्डू2"
0 comments: