Sunday, 12 March 2017

मणिपुर में भी बनेगी भाजपा सरकार ,दूसरी छोटी पार्टियों ने दिया भाजपा को समर्थन - राम माधव ,बीजेपी महासचिव

इंफाल : मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों में से भाजपा 21 सीटें जीतकर दूसरे नम्बर की पार्टी रही तो वहीँ कांग्रेस ने 28 सीटें जीतकर मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी का ख़िताब हासिल किया है,मणिपुर की विधानसभा की 60 सीटों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया है


आपको बता दें मणिपुर में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 31 सीटों का बहुमत होना जरुरी है ,अब बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा है कि उनकी पार्टी को मणिपुर की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एन.पी.पी) और लोक जनशक्ति पार्टी अपना समर्थन देने को तैयार हो गयी हैं जिससे भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा 31 सीटों को जुटा लिया है, राम माधव ने कहा कि मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मिलकर वो राज्य में भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

ऐसे जुटाई 31 सीटें 
मणिपुर में भाजपा को 21 सीटें मिलीं 
भाजपा सहयोगी पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट की 4 सीटें 
नेशनल पीपुल्स पार्टी की 4 सीटें 
लोक जनशक्ति पार्टी की 1 सीट 
निर्दलीय विधायक 1 सीट 
कुल 21+4+4+1+1 = 31 सीटें 

अगर भाजपा मणिपुर में सरकार बनाने ,में कामयाब हो जाती है तो भाजपा का 4 राज्यों पर यूपी ,उतराखंड ,गोवा और मणिपुर में राज हो जायेगा

post written by:

Related Posts

0 comments: