Tuesday, 21 March 2017

भारत, पाक को पहले न्यूक्लियर बम दागने की मोहलत नहीं देगा - USA एक्सपर्ट


नई दिल्ली : यूएस एक्सपर्ट ने दावा ने किया है कि "भारत पहले एटम बम अटैक न करने की पॉलिसी से हट सकता है" ,उन्होंने दावा किया कि भारत को अगर लगा कि पाकिस्तान इस्लामाबाद से भारत पर न्यूक्लियर बम अटैक करने जा रहा है तो ऐसी स्तिथि में भारत ,पाकिस्तान को मौका न देते हुए पाकिस्तान पर  न्यूक्लियर बम अटैक कर सकता है" उन्होंने कहा भारत, पाक को पहले न्यूक्लियर बम दागने की मोहलत नहीं देगा
मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) वॉशिंगटन साउथ में एशियन न्यूक्लियर स्ट्रैटजी के एक्सपर्ट विपिन नारंग ने कार्नेजी इंटरनेशनल न्यूक्लियर पॉलिसी कॉन्फ्रेंस में भारत की न्यूक्लियर पॉलिसी को लेकर चर्चा के दौरान कहा "भारत ,पाकिस्तान को किसी भी हालत में पहले न्यूक्लियर बम इस्तेमाल करने का मौका नहीं देगा उससे पहले ही भारत पाकिस्तान पर न्यूक्लियर बम दाग देगा।" 

उन्होंने आगे कहा "अगर भारत ने पहले न्यूक्लियर बम अटैक किया तो उसका मकसद मिसाइल लॉन्चर्स और न्यूक्लियर वॉरहेड्स को निशाना बनाना होगा ,और भारत पूरी कोशिस करेगा कि पाक के न्यूक्लियर हथियार पाक में ही नष्ट कर दिए जायें।"

post written by:

Related Posts

0 comments: