Tuesday, 21 March 2017

अयोध्या में बनेगा रामायण म्यूजियम मुख्यमंत्री योगी ने दी 25 एकड़ जमीन


उत्तर प्रदेश: भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में अब रामायण म्यूजियम का निर्माण करवाया जायेगा ,इसके यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 एकड़ जमीन दी है , इस म्यूजियम को बनाने की लागत करीब 125 करोड़ रूपये आयेगी
केंद्र सरकार ने म्यूजियम बनाने लिए 125 करोड़ रूपये बजट पिछली अखिलेश सरकार को ही दिया था मगर अखिलेश यादव ने अपने वोट बैंक की नाराजगी के चलते जमीन नहीं और ये प्रोजेक्ट लटक गया था, इस पैसे की मियाद अप्रैल में समाप्त हो रही थी। 

रामायण म्यूजियम का निर्माण अगले हफ्ते से ही शुरू हो जायेगा,इस म्यूजियम में रामायण से संबंधित सारी जानकारियाँ उपलब्ध रहेंगी
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: