Wednesday, 8 March 2017

मारे गये ISIS आतंकी सैफुल्लाह के चचेरे भाईयों को ATS ने लिया हिरासत में,पकड़कर लाया गया लखनऊ ,परिजनों ने आतंकियों को बताया निर्दोष


लखनऊ में मारा गया ISIS का खतरनाक आतंकवादी सैफुल्लाह के चचेरे भाईओं से पूछताछ के लिए यूपी ATS ने हिरासत में लेकर लखनऊ ले आई है ,पकड़े गये दोनों युवकों के पिता कानपुर के रिटायर्ड टीचर हैं जिनका नाम नसीम है ,युवकों के पिता नसीम और उनके चाचा ने उन्हें निर्दोष बताया है ,मारे गये आतंकवादी सैफुल्लाह के चाचा ने सैफुल्ल्लाह को भी निर्दोष बताया है.

इन दोनों युवको को कानपुर शहर और पडोसी जिले उन्नाव से पकड़ा गया है पुलिस को शक है कि ये दोनों भी सैफुल्लाह की तरह खतरनाक आतंकवादी हैं, आपको बता दें ये दोनों युवक कानपुर के रिटायर्ड टीचर नसीम के बेटे हैं जिनमे एक का नाम फैसल और दूसरे का इमरान है 

कानपुर के एसपी सिटी सोमेन वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के शाजापुर में ट्रेन विस्फोट के बाद से ही यूपी ATS ने दो संदिघ्ध आतंकवादियों को पकड़ा था ,जिनमे ये दोनों युवक मारे गये आतंकी सैफुल्लाह के चचेरे भाई हैं ,

कानपुर के एसपी सिटी सोमेन वर्मा ने बताया कि इन दोनों युवको के अलावा भी यूपी एटीएस की टीम ने एक तीसरे आतंकी को कानपुर शहर के बेकनगंज इलाके की रहमानी मार्केट से शकील उर्फ अजगर को भी पकड़ा था लेकिन मार्केट के दुकानदारों के विरोध प्रदर्शन करने के कारण मौका पाकर शकील भाग गया. 


Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: