Wednesday, 8 March 2017

उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) डा. विक्रम सिंह दावा "ISIS आतंकी सैफुल्लाह की हिन्दुओं को मारने की थी बहुत बड़ी योजना"


एक टीवी न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) डा. विक्रम सिंह दावा किया है कि मारा गया खतरनाक ISIS आतंकी सैफुल्लाह के पास जो हथियार बरामद हुए हैं उनसे साफ़ पता चलता है कि वो लोगों को मारने की बहुत बड़ी योजना बना रहा था.

आपको बता दें लखनऊ में मारे गये ISIS के आतंकी सैफुल्ला के पास भारी मात्रा में खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं ,सैफुल्ला के पास से 8 आटोमेटिक पिस्तौल और बम बनाने का सामान बरामद हुआ है ,650 जिन्दा कारतूस भी मिले हैं ,पुलिस ने जानकारी दी है कि सैफुल्ला ने 50 राउंड गोलियां भी चलाईं.

डा. विक्रम सिंह ने कहा कि भारत पर ISIS का यह पहला हमला था जो मध्यप्रदेश की पैसेंजर ट्रेन पर किया गया था जिसमे 9 लोग घायल और कई लोग जख्मी हो गए थे ,उन्होंने बताया कि बम पूरी तरह न फटने की वजह से कम नुकसान हुआ वरना कई लोगों की जानें चला जाती.

डा. विक्रम सिंह ने आगे कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है कि भारत में ISIS दस्तक दे चुका है, उन्होंने इस हमले में सुरक्षा एजेंसियों की चूक होने से इंकार करते हुए कहा कि "मैं इसको चूक नहीं मानता. इस मुठभेड़ को मैं अपनी बहुत बड़ी सफलता मानता हूँ ,उन्होंने कहा कि ये आतंकी यहाँ कैसे पंहुचे ?इनके पास इतने हथियार कैसे और कहाँ से आए ? इनके पास विस्फोटक सामान कैसे आया ? इस पर अपनी चूक मानता हूँ .उन्होंने कहा इन आतंकवादियों का भोपाल तक पहुँच जाना और भोपाल में ट्रेन में विस्फोट करना ये एक बहुत बड़ी चूक है."

डा. विक्रम सिंह ने ISIS के खात्मे के लिए कहा कि इन आतंकवादियों की इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर जो भी सामग्री है उसे तुरंत खत्म कर देना चाहिए, ताकि और बच्चे गुमराह न हो सके ,उन्होंने कहा गुमराह हुए बच्चों को रस्ते पर लाने के लिए अच्छे और कड़े कदम उठाने चाहिए.


Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: