Saturday, 25 March 2017

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने योगी सरकार द्वारा बूचड़खानों को बंद किये जाने के कदम को सराहा बोले "टुंडे मिले या न मिलें ,गुंडे न मिलें"


नई दिल्ली : योगी सरकार द्वारा यूपी में अवैध बूचड़खानों को बंद किये जाने के फैसले का पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने समर्थन किया है उन्होंने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा है कि यूपी में सारे अवैध काम रुकने चाहिए और गुंडा मुक्त यूपी बनना चाहिए
मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट करके योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा "टुंडे मिले या न मिलें ,गुंडे न मिलें,गुंडामुक्त यूपी देखकर ख़ुशी होगी,यूपी में सारे अवैध काम बंद होने चाहिए ,यह एक अच्छा कदम है।" 

मोहम्मद कैफ का ये ट्वीट तब आया है जब न्यूज में दिखाया गया था कि लखनऊ की मशहूर टुंडे कबाबी दुकान बूचड़खाने बंद होने की वजह से मांस की कमी होने से 105 साल में पहली बार बंद हुयी थी

आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ ने चुनाव नतीजों वाले दिन भी यूपी उत्तराखंड में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी थी ,और मोदी ने कैफ को रिप्लाई में धन्यवाद कहा था

आपको बता दें कि यूपी से गुंडों के सफाए लिए योगी सरकार ने एंटीरोमियो दल का गठन किया है जिसके तहत अभी तक हजारों रोमियो पकड़े जा चुके हैं ,योगी सरकार यूपी से अवैध बूचड़खानों को बंद करवा रही है और अभी तक 300 से ज्यादा अवैध बूचड़खाने बंद किये जा चुके हैं

post written by:

Related Posts

0 comments: