कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने ABVP के विरोध में एक फोटो पोस्ट की थी जिसका विरोध ABVP वालों ने तो नहीं किया था क्योंकि हमारे देश में हर किसी को अपने विचार रखने की पूरी आज़ादी है ,मगर वामपंथी आतंकवादियों ने शहीद की बेटी को ABVP के नाम से रेप धमकी देकर आरएसएस और ABVP को बदनाम करने की भरपूर कोशिस की मगर जब मामला गम्भीर हुआ और जाँच हुयी तो पता चला कि शहीद की बेटी को रेप की धमकी देने वाला शख्स ABVP का नहीं बल्कि वो वामपंथियों के आतंकवादी संगठन AISA से जुड़ा शख्स है जिसने आरएसएस और ABVP को बदनाम करने के लिए ऐसा किया, अब आरएसएस के प्रांतीय संघचालक बृजभूषण सिंह बेदी ने शुक्रवार शाम बयान जारी कर कहा कि शहीद की बेटी को रेप की धमकी देकर आरएसएस को बदनाम करने वाले वामपंथी आतंकवादी की जल्द गिरफ़्तारी हो उन्होंने कहा किसी महिला के खिलाफ असम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना हमारी संस्कृति में नहीं है.
उन्होंने कहा वीर शिवाजी तक अपने दुश्मनों की माँ को अपनी माँ मानते थे.बेदी ने कहा आरएसएस की विचारधारा अपने शत्रुओं की माँ बहनों को भी अपनी माँ बहन मानती है.
0 comments: