Friday, 3 March 2017

आज हो रहा है सात जिलों में मतदान ,योगी ने डाला वोट


यूपी में छठे चरण के तहत 7 सात जिलों की 49 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है ,गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने वोट डाल दिया है.योगी ने दावा किया है कि इस बार यूपी में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत से बनाएगी.

आज इन 7 जिलों में मतदान हो रहा है

  1. महराजगंज
  2. कुशीनगर
  3. गोरखपुर
  4. देवरिया
  5. आजमगढ़ 
  6. मऊ और 
  7. बलिया
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: