लखनऊ : यूपी मुख्यमंत्री की कुर्सी सँभालते ही योगी आदित्यनाथ ने सबसे बड़ी कार्यवाही यूपी में चल रहे अवैध बूचड़खानों पर की ,जिनमें निर्दोष गायों और जानवरों को काटा जाता था ,अब इन बंद हो रहे अवैध बूचड़खानों का विरोध माकपा पार्टी ने किया है और साथ ही योगी सरकार को चेताया भी है और कहा है कि बूचड़खाने बंद करने के नाम पर मुस्लिमों को योगी सरकार परेशान न करे।
माकपा पार्टी के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने बूचड़खानों के बंद होने का विरोध करते हुए कहा " योगी सरकार बूचड़खानों के मालिकों को डरा रही है और उन्हें उत्पीड़ित कर रही ,बूचड़खाने बंद करने की आड़ में माँस बेंचने वाले मुस्लिमों को परेशान ,उत्पीड़ित और आतंकित न करे योगी सरकार वरना इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।"
उन्होंने आगे कहा "बूचड़खाने बंद होने के बाद जो लोग बेरोजगार हुए हैं जिनकी रोजी रोटी योगी सरकार ने छीन ली है उन्हें योगी सरकार वेरोजगारी भत्ता दे और उनके लिए जल्द से जल्द सरकारी नौकरी देने का इंतजाम करे।"
उन्होंने आगे कहा "बूचड़खाने बंद होने के बाद जो लोग बेरोजगार हुए हैं जिनकी रोजी रोटी योगी सरकार ने छीन ली है उन्हें योगी सरकार वेरोजगारी भत्ता दे और उनके लिए जल्द से जल्द सरकारी नौकरी देने का इंतजाम करे।"
आपको बता दें कि यूपी में कुल 356 बूचड़खाने हैं जिनमें से वैध बूचड़खानों की संख्या केवल 40 है ,बाकि सभी 316 बूचड़खाने अवैध हैं जिनमे निर्दोष पशुओं को काटा जाता था ,योगी सरकार ने अभी तक 300 से ज्यादा अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया है,मेरठ में तो बूचड़खाने JCB मशीन चलाकर तोड़ डाले गये हैं।
आपको बता दें कि यूपी के बूचड़खानों को बंद करवाने की बात अमित शाह ने अपनी हर चुनावी रैली में कही थी और इस वादे को बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में शामिल भी किया था।
0 comments: