इंफाल : भाजपा ने मणिपुर में अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है ,कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए फुटबॉलर से राजनेता बने बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता बनाया है ,मणिपुर कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी के इस्तीफे के बाद बीरेन सिंह राज्यपाल के समक्ष जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी उन्होंने कहा "बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वो बहुत जल्द राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
उधर मणिपुर में 28 सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी ने दावा किया है कि उनको एनपीपी पार्टी के 4 विधायकों का समर्थन हासिल है और वो ही मणिपुर में सरकार बनायेंगे, हालाँकि इबोबी ने राज्यपाल के समक्ष उन 4 विधायकों के समर्थन का दावा एक सादे कागज पर लिखे नामों को दिखाकर किया ,जिसे राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने अस्वीकार करते हुए चारों विधायकों को सामने पेश करने को कहा और उन्होंने इबोबी को फटकार लगाते हुए तुरंत इस्तीफे की मांग की ताकि सूबे में नई सरकार की गठन प्रक्रिया शुरू की जा सके।
0 comments: