उत्तर प्रदेश: यूपी विधानसभा चुनाव में इसबार ऐसी मोदी सुनामी आई की बड़े बड़े घमन्डियो और सत्ता के नशे में चूर नेताओं को अपने साथ बहा ले गयी ,कई नामी दिग्गज नेता तो अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए ,तो कुछ लोगों के परिवारवाद को जनता ने मुँह दिखाने लायक तक नहीं छोड़ा और उनको जिताने के लिए नेताजी की जनता से मार्मिक अपील भी काम नहीं आई.
लखनऊ कैंट सीट से मुलायम सिंह की छोटी बहु अपर्णा यादव ने चुनाव लड़ा था जिनके खिलाफ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुयी रीता बहुगुणा जोशी खड़ी थीं मगर मोदी सुनामी में अपर्णा यादव अपनी जमानत तक नहीं बचा पायी और बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें 33000 वोटों से हराकर धूल चटा दी।
अब अपर्णा यादव की इतनी शर्मनाक हार पर मुलायम सिंह ने बयान देते हुए कैंट सीट को ही बेकार बता दिया मुलायम सिंह ने अपने बयान में कहा है कि "लखनऊ कैंट की सीट तो थी ही बेकार वहाँ यादव वोटर बहुत ही कम है ,अगर अपर्णा हार गयी तो कोई बात नहीं बेटी ही है ,चलो उसे अनुभव तो हो गया।"
आपको बता दें कि मुलायम सिंह चुनाव नतीजों के बाद जिस लखनऊ कैंट सीट को अब बेकार बता रहे हैं उसी सीट पर चुनाव से पहले मुलायम सिंह जनता से अपील की थी कि "इसकी लाज रख लेना और इसे यहाँ से जिता जरूर देना" ,मगर जनता ने मुलायम के परिवारवाद को बिलकुल सिरे से नकार दिया।
0 comments: