Thursday, 16 March 2017

मोदी कट्टर विरोधी कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर बोले "2019 में मोदी को हराने की कांग्रेस के वस की बात नहीं है"


नई दिल्ली : अभी पाँच राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस की 4 राज्यों में हुयी शर्मनाक हार और यूपी ,उत्तराखंड में मोदी को मिली ऐतिहासिक जीत से एक के बाद एक कांग्रेसी नेता के सुर बदलने लगें ,मोदी के कट्टर विरोधी और मोदी सरकार हटाने के लिए पाकिस्तान से मदद मांगने वाले कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि 2019 में अकेले कांग्रेस मोदी को नहीं हरा सकती इसलिए हमें 2024 की तैयारी शुरू करनी होगी
कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने समाचार एजेंसी ANI से कहा "कांग्रेस में अकेले दम नहीं है कि वो 2019 में मोदी को हरा पाए, मोदी को हराने के लिए गठबंधन करने की जरुरत है ,अगर कांग्रेस गठबंधन नहीं कर सकती तो उसे 2019 का चुनाव भूलकर 2024 की तैयारी करनी चाहिए।" 

कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने आगे कहा "समय की अब मांग है कि कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन हो ,क्योंकि कांग्रेस के साथी धीरे धीरे खत्म होते जा रहे हैं।"

आपको शायद याद हो कि ,ये वही मणिशंकर अय्यर हैं जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी को "चायवाला" कहकर मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा था "मोदी देश के पीएम तो नहीं बन सकते ,हाँ अगर वो लोकसभा में चाय बेचना चाहे तो उनकी चाय की दुकान जरुर खुलवा सकते हैं हम।"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: