Thursday, 16 March 2017

जब तक नई सरकार नहीं बनती तब तक हम ही हैं कैबिनेट मंत्री हम चाहे तो तुम्हारी नौकरी खत्म कर सकते हैं - आज़म खान


उत्तर प्रदेश: यूपी में जिस गुंडागर्दी की वजह से अखिलेश यादव की सपा सरकार को धूल चाटनी पड़ी अखिलेश यादव के नेता अभी भी उस गुंडागर्दी को छोड़ने के मूड में नहीं हैं।
दरअसल हुआ कुछ यूं 11 तारीख को जब यूपी विस के नतीजे आ रहे थे तब उस दिन बरसात हो रही थी और आज़म खान रामपुर की जिस सीट से लड़े थे उस सीट को जीतने के बाद मतगणना केंद्र पर अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने पंहुचे मगर बारिश होने की वजह से मतगणना केंद्र तक जाने वाली कच्ची सड़क पर कीचड़ हो गयी थी इस कीचड़ भरे रास्ते पर आने से आज़म खान अफसर पर भडक गये और बोले "ये भी मोदी जी ने कहा था क्या कि हम कीचड़ भरे रास्ते पर चलकर मतगणना केंद्र से अपना सर्टिफिकेट ले ?क्या आप हमारे घर तक जाकर नहीं पंहुचा सकते? हमारे साथ जरा चलके दिखायो उस रास्ते पर "

आज़म खान की इस घटना का विडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमे वो अफसर से कह रहे हैं " क्या तुम भूल गये हमारे अहसानों को ? कूड़े के ढेर में पड़े थे आप ,रोये थे आप ,हमने उठाकर तुम्हारा तबादला यहाँ करवाया और आज सरकार बदलते ही तुम भी बदल गये,इतनी जल्दी नजरें बदलते हो ?याद रखो आचार संहिता हटने तक और  नई सरकार बनने तक दो तीन दिन तक हम ही कैबिनेट मंत्री रहेंगे ,और आप पर एक्शन लेने का हमें पूरा हक होगा ,इस कीचड़ भरे रास्ते पर तुमने हमें यहाँ बुलाया अगर हम कीचड़ में रपट जाते तो हमारी इज्जत की तो धज्जियां ही उड़ जाती ,नेशनल न्यूज़ बन जाती।"

यहाँ देखिये विडियो 

Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment: