उत्तर प्रदेश: यूपी की जनता ने मायावती को मुँह छुपाने लायक तक नहीं छोड़ा मायावती 403 सीटों में से केवल 18 सीटों पर ही कब्जा कर पाई हैं तो वहीँ यूपी की जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देते हुए 321 सीटें दी हैं।
भाजपा को मिली इतनी प्रचंड जीत से बौखलाई मायावती ने आरोप लगाया है कि चुनाव में मशीनों में गडबडी करके ही बीजेपी को इतनी सीटें मिलीं हैं इसलिए मायावती ने ये चुनाव रद्द करने की मांग की है।
0 comments: