उत्तर प्रदेश: खुल के बजाओ होली और कांवड़ पर डीजे क्योंकि आ गयी है अब अपनी सरकार ,भाजपा जीत चुकी है रिकॉर्ड अभी तक 324 सीटें ,दोगले नेताओं और सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले नेताओं के गाल पर यूपी की जनता ने ऐसा करारा तमाचा जड़ा है जिसे वो कभी भी भुला नहीं पाएंगे।
यूपी में अभी तक भाजपा को 403 सीटों में से 324 सीटें मिल चुकी हैं ,सपा को तो सूफड़ा ही साफ़ हो गया उसे केवल 55 सीटें ही हाथ लगी है उधर बसपा तो बिल्कुल खत्म हो चुकी है उसे अबतक केवल 19 सीटें ही मिल पाई हैं।
0 comments: