आज पीएम मोदी ने यूपी के महाराजगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी हालात इतने खराब हैं कि इसकी पोल खुद यूपी सरकार की वेबसाइट खोल रही है मोदी ने कहा यूपी सरकार की वेबसाइट पर लिखा "यूपी में जिन्दगी बहुत कम समय की होती है" ,मोदी ने कहा कि यूपी की वेबसाइट पर खुद लिखा कि "यूपी के हालात अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसे हैं"
मोदी ने कहा यूपी का यह चुनाव भाजपा की जीत के लिए नहीं बल्कि यूपी को गरीबों का शोषण ,अपराध ,भ्रष्टाचारियो से मुक्ति दिलाने के लिए है.मोदी ने कहा यूपी का यह चुनाव यूपी को भेदभाव से मुक्ति दिलाने और सबको समान अधिकार दिलाने के लिए है.
मोदी ने कहा जीत तो हम पाँच चरणों में ही गये आखिरी इन चरणों में तो वस बोनस चाहिए.
नोटबंदी को बताया सफल फैसला
मोदी ने कहा जीडीपी आंकड़े बता रहे हैं कि नोटबंदी का कोई असर देश के विकास पर नहीं पड़ा ,मोदी ने कहा आज हमारा देश दुनिया में सबसे ज्यादा आर्थिक विकास करने वाला देश बन गया है.
मोदी ने विदेश में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने वालों का नाम लिए वगैर कहा कि आज देश ने देख लिया कि हावर्ड वालों की क्या सोंच है और हार्ड वर्क वालों की सोंच क्या है.
मोदी ने राहुल गाँधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि "कांग्रेस के युवा नेता मणिपुर के ‘नारियल का जूस’ लन्दन में बेचेंगे और यूपी में ‘आलू की फैक्ट्री’ लगाएंगे इस पार्टी को अब कोई नहीं बचा सकता"
मोदी ने अखिलेश सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि केंद्र ने अखिलेश सरकार को 18 हजार करोड़ रुपया दिया ताकि यूपी में गरीबों को भी बिजली मिल सके लेकिन अखिलेश यादव ने उस राशि का आधा हिस्सा भी खर्च नहीं किया जिस वजह से यूपी के गरीब परिवार आज भी अँधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं.
मोदी ने कहा यूपी को बेहाल कहने वाले और बेहाल करने वाले दोनों मिल गए हैं ऐसे में ये यूपी को जमकर लूटने के प्रयास में हैं मोदी ने ऐसे लोगों को 1 दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.
मोदी ने कहा हमने यूपी में 30 लाख गरीब परिवारों के मकान बनवाने के लिए लिए अखिलेश सरकार से लिस्ट मांगी मगर उन्होंने केवल अपने जान पहचान वालों की ही 11 हजार लोगों की लिस्ट सौंपी.
मोदी ने कहा यूपी की जनता पिछले 15 साल का गुस्सा इस बार कमल का बटन दबाकर निकाल रही है.
मोदी ने कहा यूपी का यह चुनाव भाजपा की जीत के लिए नहीं बल्कि यूपी को गरीबों का शोषण ,अपराध ,भ्रष्टाचारियो से मुक्ति दिलाने के लिए है.मोदी ने कहा यूपी का यह चुनाव यूपी को भेदभाव से मुक्ति दिलाने और सबको समान अधिकार दिलाने के लिए है.
मोदी ने कहा जीत तो हम पाँच चरणों में ही गये आखिरी इन चरणों में तो वस बोनस चाहिए.
नोटबंदी को बताया सफल फैसला
मोदी ने कहा जीडीपी आंकड़े बता रहे हैं कि नोटबंदी का कोई असर देश के विकास पर नहीं पड़ा ,मोदी ने कहा आज हमारा देश दुनिया में सबसे ज्यादा आर्थिक विकास करने वाला देश बन गया है.
मोदी ने विदेश में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने वालों का नाम लिए वगैर कहा कि आज देश ने देख लिया कि हावर्ड वालों की क्या सोंच है और हार्ड वर्क वालों की सोंच क्या है.
मोदी ने राहुल गाँधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि "कांग्रेस के युवा नेता मणिपुर के ‘नारियल का जूस’ लन्दन में बेचेंगे और यूपी में ‘आलू की फैक्ट्री’ लगाएंगे इस पार्टी को अब कोई नहीं बचा सकता"
मोदी ने अखिलेश सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि केंद्र ने अखिलेश सरकार को 18 हजार करोड़ रुपया दिया ताकि यूपी में गरीबों को भी बिजली मिल सके लेकिन अखिलेश यादव ने उस राशि का आधा हिस्सा भी खर्च नहीं किया जिस वजह से यूपी के गरीब परिवार आज भी अँधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं.
मोदी ने कहा यूपी को बेहाल कहने वाले और बेहाल करने वाले दोनों मिल गए हैं ऐसे में ये यूपी को जमकर लूटने के प्रयास में हैं मोदी ने ऐसे लोगों को 1 दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.
मोदी ने कहा हमने यूपी में 30 लाख गरीब परिवारों के मकान बनवाने के लिए लिए अखिलेश सरकार से लिस्ट मांगी मगर उन्होंने केवल अपने जान पहचान वालों की ही 11 हजार लोगों की लिस्ट सौंपी.
मोदी ने कहा यूपी की जनता पिछले 15 साल का गुस्सा इस बार कमल का बटन दबाकर निकाल रही है.
0 comments: