Wednesday, 1 March 2017

भारत किसी को छेड़ता नहीं,अगर कोई छेड़े तो छोड़ता नहीं - राजनाथ सिंह

यूपी के सोनभद्र जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने कहा कि अब केंद्र में एक मजबूत और शक्तिशाली सरकार बैठी है ,राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा से ही शांतिप्रिय देश रहा है ,"भारत किसी को छेड़ता नहीं ,अगर कोई छेड़े तो छोड़ता नहीं". सोनभद्र की रैली में राजनाथसिंह ने कहा 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से 73 सीटें भाजपा और उसके सहयोगियों को मिलीं ,उन्होंने कहा कि यूपी में इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार सरकार बनने जा रही है.



राहुल गाँधी पर साधा निशाना 
राजनाथ सिंह बोले भारतीय इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक युवा ने चुनाव से पहले ही खटिया पकड़ ली ,जब उस युवा को खटिया से कुछ काम बनता नजर नहीं आया तब वो युवा कूदकर साइकिल पर बैठ गया लेकिन उसे क्या पता कि साइकिल को पंचर मुलायम सिंह ने पहले ही कर दिया ,साइकिल का पैडल शिवपाल ने तोड़ दिया और चेन भी निकाल ली ,साइकिल अब खटारा हो चुकी है.

यूपी ,में भाजपा की सरकार बनते ही किसानो का कर्ज होगा माफ़
राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में इस बार भाजपा की सरकार बनते ही किसनों का कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा ,और बेटियों की पढ़ाई के लिए 50 हजार का बांड दिया जायेगा ,उन्होंने कहा 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को उद्योगों में रोजगार देकर पलायन को रोका जायेगा.

अखिलेश यादव और मायावती ने किया यूपी का बेडागर्क
राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा और बसपा दोनों ने मिलकर यूपी पर 15 साल राज किया मगर ये दोनों सरकारे यूपी में सडक ,बिजली ,पानी और कानून व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाये भी नहीं दे सकी ,यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही लोगो को पक्की सड़के और 24 घंटे बिजली के साथ साथ प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था दी जाएगी.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: