उत्तर प्रदेश: कट्टर हिंदुत्व की छवि वाले माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में एक मात्र मुस्लिम चेहरे मोहसिन रज़ा ने राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली ,जैसा कि योगी जी ने कल ही कहा था कि उनकी सरकार का एक ही एजेंडा रहेगा "सबका साथ ,सबका विकास" ,और इस सन्देश को आगे बढाते हुए मोहसिन रज़ा को राज्यमंत्री बनाया गया जबकि उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा था,और न ही वो अभी किसी सदन के सदस्य हैं।
मोहसिन रजा को राज्यमंत्री इसलिए बनाया गया है क्योंकि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ,वक्फ बोर्ड जैसे कई विभाग होते हैं जिसका अध्यक्ष सिर्फ मुसलमान ही होता है।
आपको बता दें कि मोहसिन रजा बीजेपी यूपी के प्रवक्ता रह चुके हैं 40 वर्षीय मोहसिन रजा क्रिकेट में रणजी मैच भी खेल चुके हैं ,मोहसिन रजा लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके हैं और अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।
आपको बता दें कि मोहसिन रजा बीजेपी यूपी के प्रवक्ता रह चुके हैं 40 वर्षीय मोहसिन रजा क्रिकेट में रणजी मैच भी खेल चुके हैं ,मोहसिन रजा लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके हैं और अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।
0 comments: