Sunday, 19 March 2017

माकपा नेता वृंदा करात के बिगड़े बोल योगी आदित्यनाथ को कहे अपशब्द ,कहा "गुंडा,अपराधी,दंगाई"


रांची : जबसे यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं तबसे मोदी विरोधी बौखलाए हुए हैं ,11 मार्च से ही अनर्गल बयानवाजी कर रहे हैं,कल जब शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री के नाम के लिए योगी आदित्यनाथ का नाम घोषित किया गया तभी से मोदी विरोधी पागल हो गये, और बौखलाहट में योगी को बहुत ही गलत अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं
आज यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करके योगी यूपी के मुख्यमंत्री तो बन गये मगर योगी का मुख्यमंत्री बनना विरोधियों को रास नहीं आ रहा है क्योंकि उन्हें डर सताने लगा है कि योगी कि कट्टर हिन्दू छवि के कारण हिन्दू वोट अब बीजेपी के पाले में जाने वाला है इसलिए सारी विरोधी पार्टियाँ बौखलाहट में योगी जी के लिए बहुत शर्मनाक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

माकपा नेता वृंदा करात ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए योगी जी के लिए बहुत गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है,माकपा नेता वृंदा करात ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा "यह स्पष्ट रूप से आरएसएस का ही एजेंडा था और आरएसएस ने यूपी को हिंदुत्व की प्रयोगशाला बनाने के मकसद से एक गुंडा ,अपराधी ,और दंगाई इंसान योगी को यूपी का सीएम बना दिया यूपी के लिए ये बेहद ही शर्मनाक विषय है।"
Previous Post
Next Post

post written by:

2 comments: