Thursday, 2 March 2017

मुस्लिम लड़कियों को भी चाहिये अभिव्यक्ति की आज़ादी "खत्म हो तीन तलाक"


देश में आज एक जंग छिड़ी हुयी है और वो है अभिव्यक्ति की आज़ादी पर ,कुछ असामाजिक तत्व अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर देश विरोधी काम करते हैं और जब कुछ राष्ट्रवादी लोग उन्हें देश के खिलाफ बोलने से रोकते हैं तो ये लोग "अभिव्यक्ति" की आज़ादी का हवाला देकर उन्हें "कम पढ़ा लिखा ,अनपढ़,गुंडा और 2 कौड़ी का बता देते हैं"

वैसे भी हम सब एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं जहाँ हर किसी को अपने विचार रखने की पूरी आज़ादी है कोई भी इन्सान क्या सोंचता है वो निडर अपने विचार रख सकता है और हमारे देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी तो इतनी है कि आप देश के पीएम को भी गरिया सकते हैं उनकी फोटो पर जूते चप्पल चलवा सकते हैं उन्हें आतंकवादी भी बोल सकते है ,यहाँ तक कि उन्हें डकैत ,उग्रवादी ,नक्सली और गधा भी बोल सकते हैं. और जब आप ऐसे असामाजिक तात्विक लोगो का विरोध करोगे तो वो आपको ही गुंडा बोल देंगे कि आप उनकी अभिव्यक्ति की  आज़ादी पर पाबंदी लगा रहे हो. लेकिन ये अभिव्यक्ति की आज़ादी का ढिंढोरा पीटने वाले लोग बहुत बड़े दोगले होते हैं ,जो बहुत से मुद्दों पर मुंह छुपाकर बिलों में घुस जाते हैं ,दरअसल ये लोग देश के गद्दार लोग हैं जो सिर्फ वहीँ पर बोलते हुए नजर आयेंगे जहाँ इन्हें सिर्फ अपना फायदा और मोदी का नुकसान होता नजर रहा होगा . ये लोग आपकी विचारधारा को तो नहीं स्वीकारते हैं मगर अपनी विचारधारा आप पर थोपने की भरपूर कोशिस करते हैं वो भी "अभिव्यक्ति की आज़ादी की दुहाई देकर".

अभिव्यक्ति की आज़ादी की दुहाई देने वाले गैंग के लोगों पर दिल्ली बीजेपी नेता साजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि उन्हें जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में तीन तलाक के मुद्दे पर नहीं बोलने दिया गया क्योंकि वो बीजेपी नेता है इसलिए, उस समय इन दोगले लोगों ने उनकी अभिव्यक्ति की आज़ादी का ख्याल नहीं रखा.और न ही इस गैंग का कोई गुर्गा साजिया इल्मी के समर्थन में खड़ा हुआ.

खैर कुछ भी हो जब देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी की एक जंग छिड ही चुकी है तो ऐसे में भला मुस्लिम लडकियाँ कहाँ पीछे रहने वाली हैं उन्होंने भी आवाज़ उठाना शुरू कर दिया है कि "उन्हें भी तीन तलाक के मुद्दे पर खुलकर बोलने की उस पर बहस करने की अभिव्यक्ति  की आज़ादी चाहिए" ,और उन्हें पूरा यकीन है कि अभिव्यक्ति की आज़ादी का ढिंढोरा पीटने वाला गैंग उनका साथ देगा .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: