बिहार में नीतीश सरकार में उत्पाद एवं मद्द निषेद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान द्वारा पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किये अपशब्दों हंगमा जब बिहार विधानसभा में हुआ जिसमे भाजपा नेताओं ने वेल में विरोध प्रदर्शन किया और स्पीकर विजय कुमार चौधरी से मुस्लिम मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की इस दौरान अब्दुल जलील मस्तान सदन में तो कुछ नहीं बोले मगर सदन से बाहर आते ही उन्होंने पत्रकारों से कहा कि "पहले जाँच करवाईये और अगर मैं दोषी पाया जाता हूँ तो मुझ पर कार्यवाही कीजिये. अब्दुल जलील ने कहा कि गालियाँ मोदी देते हैं मैं नहीं.
आपको बता दें क्या हुआ था 22 फरवरी को ?
बिहार सरकार में नीतीश के मुस्लिम मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने 22 फरवरी को बिहार के पूर्णिया में एक सभा का आयोजन किया था ये सभा नोटबंदी के विरोध में थी मगर इस सभा में इस मंत्री ने सारी मर्यादाओं को लांघते हुए देश के पीएम मोदी की तस्वीर पर जूते चप्पल पड़वाए जब मंत्री को इस भी संतोष नहीं हुआ तो इसने पीएम मोदी को अभद्र गालियाँ दी जिन्हें हम यहाँ नहीं बता सकते साथ इस मंत्री ने कहा "वो पीएम नहीं है वो नक्सली है ,डकैत है ,आतंकवादी है . ये मंत्री नीतीश सरकार में कांग्रेस पार्टी का नेता है .जब मीडिया ने कांग्रेस के नेताओं से मंत्री की इस हरकत के बारे में पुछा तो कांग्रेसियो ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि वो उनकी सोंच वो आजाद हैं कुछ भी करने के लिए.
0 comments: