Wednesday, 22 March 2017

NDTV चैनल उतरा मनचलों के समर्थन में और एंटीरोमियो दल को बताया गुंडा


उत्तर प्रदेश: यूपी की कमान सँभालते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटीरोमियो दल बनाकर छात्राओं से छेड़खानी रोकने के शख्त निर्देश दिए ,इसी के चलते कल लखनऊ ,मेरठ ,झाँसी में एंटीरोमियो दल ने मजनुओं की धरपकड़ की और गर्ल्स कॉलेज ,पार्क में बैठे मजनुओं पर नकेल कसी,कहीं कहीं तो लड़कों के माता पिता को भी मौके पर बुला लिया गया और चेतवानी देकर छोड़ दिया गया ,मगर सरकार के हर अच्छे कामों का विरोध करने वाले भी बहुत हैं
एंटीरोमियो दल का विरोध करते हुए NDTV चैनल ने कहा है कि "अगर पार्क में बैठी लड़कियों को लड़कों से कोई दिक्कत नहीं है तो एंटीरोमियो दल के कुंठाग्रसित लोगों को गुंडागर्दी करने का कोई अधिकार नहीं है" ,बेवजह लड़कों को परेशान करना और उनके साथ गुंडागर्दी करना सरासर गलत है। 

आपको बता दें कि यूपी में अखिलेश यादव के 5 सालों के कार्यकाल में महिला सुरक्षा एक बहुत ही बड़ा मुद्दा बन गया था क्योंकि सपाई गुंडे आए दिन स्कूल जाने वाली लड़कियों ,घर से बाहर निकली महिलाओं से छेड़छाड़ और उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे और थानों में कोई कार्यवाही नहीं होती थी ,इसी महिला सुरक्षा का मुद्दा अमित शाह और पीएम मोदी ने यूपी चुनाव की हर रैली में उठाया था. अमित शाह ने अपनी हर रैली में स्कूल कॉलेज जाने वाली छात्राओं को सुरक्षा मुहैया कराने के मकसद से एंटीरोमियो दल बनाने का वादा किया था और इसे अपने बीजेपी घोषणा पत्र में भी शामिल किया था ,उन्होंने कहा था कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटीरोमियो दल का गठन किया जायेगा

यहाँ देखिये विडियो 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: