उत्तर प्रदेश: मायावती की पार्टी के बसपा नेता और पूर्व सांसद हाजी शाहिद अख़लाक़ के और उसके सगे भाई के मेरठ में 6 से ज्यादा बूचड़खाने यूपी प्रशासन ने बंद कर दिए हैं ,अधिकारियों ने बताया कि इन बूचडखानों में बड़े पैमाने पर गोकशी की जाती थी।
यूपी के मेरठ में पुलिस प्रशासन ने कल शख्त रुख अपनाते हुए कई बूचड़खानों पर छापे मारे जिनमे मायावती की पार्टी के बसपा नेता और पूर्व सांसद हाजी शाहिद अख़लाक़ के और उसके सगे भाई के मेरठ में 6 से ज्यादा बूचड़खाने अवैध निकले जिसे प्रशासन ने तुरंत सील कर दिया, पुलिस क्षेत्राधिकार विनोद सिंह सिरोही ने बताया कि मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र में हापुड़ रोड स्थित अलीपुर में बसपा नेता के अवैध बूचड़खानों पर छापेमारी के दौरान तुरंत बंद कर दिया गया।
उधर मेरठ में ही जब पुलिस प्रशासन ने एक बर्फखाने में छापेमारी की तो वहाँ बहुत ही बड़ी मात्रा में पशुओं का गोश्त पाया गया ,इसके साथ ही मेरठ में लिसाड़ी गेट ,अब्दुल्लापुर ,कोतवाली ,इंचौली ,और जानी इलाकों में अवैध बूचड़खाने पाए गये ,प्रशासन ने बताया कि इन सभी 6 अवैध बूचड़खानों के मालिकों पर मेरठ के खरखोदा थाने में मुकदमा दर्ज करके बूचड़खानों को बंद कर दिया गया है।
जिला नागरिक परिषद के पूर्व मेम्बर कुंवर शुजाअत ने कहा कि ये सारे के सारे अवैध बूचड़खाने अखिलेश यादव सरकार के संरक्षण में चल रहे थे और अधिकारी अपनी नौकरी खोने के डर से इन पर कार्यवाही करने से डरते थे ,उन्होंने आगे कहा कि बूचड़खानों पर जैसी शख्ती इस सरकार में देखने को मिल रही वैसी सख्ती अभी तक किसी सरकार में देखने को नहीं मिली थी जबकि इन बूचड़खानों के खिलाफ आवाज़े तो पिछले कई सालों से उठाई जा रही थी।
उधर मेरठ में ही जब पुलिस प्रशासन ने एक बर्फखाने में छापेमारी की तो वहाँ बहुत ही बड़ी मात्रा में पशुओं का गोश्त पाया गया ,इसके साथ ही मेरठ में लिसाड़ी गेट ,अब्दुल्लापुर ,कोतवाली ,इंचौली ,और जानी इलाकों में अवैध बूचड़खाने पाए गये ,प्रशासन ने बताया कि इन सभी 6 अवैध बूचड़खानों के मालिकों पर मेरठ के खरखोदा थाने में मुकदमा दर्ज करके बूचड़खानों को बंद कर दिया गया है।
जिला नागरिक परिषद के पूर्व मेम्बर कुंवर शुजाअत ने कहा कि ये सारे के सारे अवैध बूचड़खाने अखिलेश यादव सरकार के संरक्षण में चल रहे थे और अधिकारी अपनी नौकरी खोने के डर से इन पर कार्यवाही करने से डरते थे ,उन्होंने आगे कहा कि बूचड़खानों पर जैसी शख्ती इस सरकार में देखने को मिल रही वैसी सख्ती अभी तक किसी सरकार में देखने को नहीं मिली थी जबकि इन बूचड़खानों के खिलाफ आवाज़े तो पिछले कई सालों से उठाई जा रही थी।
0 comments: