Monday, 20 March 2017

योगी आदित्यनाथ ने खत्म किया वीआईपी कल्चर मंत्रियो को शख्त सन्देश कोई भी मंत्री नही इस्तेमाल करेगा लालबत्ती


उत्तर प्रदेश: यूपी के 21वें मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार से वीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए अपने सभी मंत्रियो को आदेश जारी किया है उन्होंने कहा है कि कोई भी मंत्री लालबत्ती का इस्तेमाल नहीं करेगा अगर कोई मंत्री या अफसर लालबत्ती का इस्तेमाल करता है इसे अब गैर क़ानूनी समझा जायेगा
योगी सरकार के मंत्रीमंडल के कुछ बड़े फैसले 

  • वी आई पी कल्चर खत्म 
  • मुख्यमंत्री समेत कोई भी मंत्री या अफसर लालबत्ती का इस्तेमाल नहीं करेगा अगर कोई मंत्री या अफसर लालबत्ती का इस्तेमाल करता है तो इसे अब गैर क़ानूनी समझा जायेगा 
  • मंत्री और MLA नहीं रख पाएंगे नींव पत्थर साथ ही किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी नहीं कर पाएंगे 
  • नई एक्साईज नीति को दी गयी मंजूरी 
  • ठेकों और कोटों में की गयी कटौती 
  • बनेगा नया लोकपाल 
  • किसानो के क़र्ज़ माफ़ी के लिए नई कमेटी बनाई गयी 
  • ड्रग्स रोकने के लिए नयी टास्क फोर्स का होगा गठन 
  • अब 24 मार्च से विधानसभा सेशन आयेगा 
  • राष्ट्रीय और राज्य मार्ग हाईवे के 500 मीटर घेरे में आने वाले सभी शराब के ठेकों पर लगेगी पाबन्दी 
  • सभी नेता 15 दिनों के भीतर अपनी संपत्ति को घोषित करें

साथ ही योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ मीटिंग की और यूपी में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा भी की उन्होंने कहा किसी भी तरह की अफवाह फ़ैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा,इलाहाबाद में बसपा नेता की हत्या पर शख्त कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया।

योगी आदित्यनाथ ने मंत्रीमंडल में ये फैसले करने के बाद 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास भी पंहुचे जिसका शुद्धिकरण गोरखपुर से आए पंडित कर चुके हैं
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: