Monday, 20 March 2017

योगी आदित्यनाथ के अनाप शनाप बयानवाजी न करने की चेतावनी से डरे सपा नेता रामगोपाल यादव बोले "योगी पर मैं कुछ नहीं बोलूँगा"


उत्तर प्रदेश: यूपी की कमान सँभालते ही योगी आदित्यनाथ ने कल चेतवानी दी थी कि नेता गैर जरुरी बयानवाजी करने से परहेज करें अगर कोई नेता अनाप शनाप बयानवाजी करेगा तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ,योगी आदित्यनाथ की ये चेतवानी तो अपने बीजेपी नेताओं के लिए थे मगर उनके इस शख्त फैसले का असर विरोधी पार्टियों के नेताओं पर भी दिखना शुरू हो गया है
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए अखिलेश यादव के चाचा व सपा नेता रामगोपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर कहा "मैं अगले 6 महीनों तक योगी जी पर कुछ नहीं बोलूँगा वो एक सफल मुख्यमंत्री साबित हों मैं ऐसी कामना करता हूँ।" 

आपको बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ से मेयर रहे डॉ दिनेश शर्मा को यूपी का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है
Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

  1. दीपिका जी आप का टेमपलेट का नाम क्या है

    ReplyDelete