Monday, 13 March 2017

मणिपुर में कांग्रेस की मनमानी निवर्तमान मुख्यमंत्री नहीं दे रहे इस्तीफ़ा ,राज्यपाल ने लगायी फटकार

इंफाल : मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कांग्रेस के निवर्तमान मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह को फटकार लगाते हुए कहा है वो तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दें ताकि राज्य में नई सरकार के गठन प्रक्रिया शुरू की जा सके हो सके नियम के अनुसार जब तक निवर्तमान मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देते तब तक नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती


सूत्रों के मुताबिक ‘‘मणिपुर में कांग्रेस के निवर्तमान मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह इबोबी सिंह ने उपमुख्यमंत्री गायखमगम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष टीएन होकिप के साथ मिलकर कल रात राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात की थी. राज्यपाल ने ओकराम इबोबी सिंह से तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा ताकि वह नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू कर सकें।"

सूत्रों ने यही भी बताया कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के निवर्तमान मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने राज्यपाल को कांग्रेस के 28 विधायकों की लिस्ट दिखाकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया इबोबी ने एक सादा कागज पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के चार विधायकों का नाम दिखाकर उनके समर्थन करने की बात भी कही मगर राज्यपाल ने सिर्फ सादा कागज पर नाम होने से मना कर दिया और उन्होंने उन चारों विधायकों को मौके पर लाने को कहा


उधर बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा है कि उनकी पार्टी को मणिपुर की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एन.पी.पी) और लोक जनशक्ति पार्टी अपना समर्थन देने को तैयार हो गयी हैं जिससे भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा 31 सीटों को जुटा लिया है, राम माधव ने कहा कि मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मिलकर वो राज्य में भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे
भाजपा ने ऐसे जुटाई 31 सीटें 
मणिपुर में भाजपा को 21 सीटें मिलीं 
भाजपा सहयोगी पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट की 4 सीटें 
नेशनल पीपुल्स पार्टी की 4 सीटें 
लोक जनशक्ति पार्टी की 1 सीट 
निर्दलीय विधायक 1 सीट 
कुल 21+4+4+1+1 = 31 सीटें । 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: