Sunday, 5 March 2017

#कारनामा बोलता है : यूपी की पुलिस आज़म की भैंसे तो ढूंढ सकती है मगर अखिलेश के गुंडों को नहीं - पीएम मोदी


पीएम मोदी ने वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर हमला किया ,मोदी ने आज़म खान की भैसों का जिक्र करते हुए कहा कि  "यूपी की पुलिस अखिलेश यादव के एक मंत्री की भैंसे तो ढूंढ लाती है मगर अखिलेश यादव के बलात्कारी गुंडे गायत्री प्रजापति को नहीं ढूंढ पाती है" आखिर क्यों ? क्योंकि यूपी के पुलिस थाने उन्हीं गुंडों के कार्यालय हैं
आपको बता दें अखिलेश यादव का बलात्कारी गुंडा गायत्री प्रजापति की अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है वो अभी फरार चल रहा है ,और यूपी पुलिस उस गुंडे को ढूंढ नहीं पा रही है ,हालात ये हैं कि खुद अखिलेश यादव ने अपनी रैली में मंच से कहा था कि "गायत्री प्रजापति जहाँ भी हों तुरंत सरेंडर करदे'। 

इन्हीं अखिलेश यादव ने बलात्कारी गुंडा गायत्री प्रजापति के चुनाव प्रचार कर वोट मांगे थे ,अब सवाल उठता है कि जब बलात्कारी ही सत्ता को चलाएंगे तो प्रदेश की माँ बहने किससे सुरक्षित रहेंगी?
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: