अब बिहार के हताश और निराश मंत्री शत्रु ने बीजेपी के खिलाफ बोलते हुए कहा है कि "अगर जीत का भरोसा है ,आपके पास स्टार कैम्पेनेर्स हैं ,जलेबी वाले नेता हैं तो तामझाम का मतलब क्या है?"
शत्रु यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा "मोदी का रोड शो निराशा में किया जा रहा है ,ये कैसी निराशा है?"
आपको बता दें शत्रु ने बिहार चुनाव में भी पार्टी के खिलाफ कई बयान दिए थे. शत्रु को बीजेपी में न तो कोई मंत्री पद दिया गया है और न ही इनको बीजेपी में कोई खास इज्जत दी गयी है ऐसे में जलन होंना तो वाजिब है,इसी वजह से आये दिन पार्टी के खिलाफ बयानवाजी करते रहते हैं.
बीजेपी पार्टी की एक खास बात ये है कि इसमें कोई भी नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल सकता है,अपनी पार्टी के खिलाफ बयान दे सकता है और उसपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती क्योंकि सिर्फ बीजेपी में ही लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सबको बोलने की आज़ादी है .
यही कारण है कि बीजेपी के बागी नेता अक्सर बीजेपी के खिलाफ ही बयान देते रहते हैं कुछ दिन पहले बीजेपी नेता वरुण गाँधी ने भी बीजेपी के खिलाफ बोला था कि माल्या रूपये लेकर भाग गया.
jai ho modi sarkar jai loktantra by modi
ReplyDelete