Friday, 31 March 2017

इंसान के दांत मांस और घास दोनों खा सकते हैं इसलिए अवैध बूचड़खानों को शुरू करवाया जाये - प्रमोद तिवारी ,कांग्रेसी नेता


उत्तर प्रदेश : यूपी की सत्ता सँभालते ही योगी सरकार ने सबसे पहला कदम यूपी में अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खानों को बंद करवाने का उठाया और यूपी के सभी 316 अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया. इसका विरोध तो कई राजनीतिक पार्टियों ने किया मगर अब कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने बहुत ही अजीब तरह का तर्क देकर बूचड़खानों को बंद करवाने का विरोध किया है
एक टीवी न्यूज़ चैनल ने जब बंद हुए अवैध बूचड़खानों पर कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा "भगवान ने हर जीव के दांतों की संरचना अलग तरह से बनाई है जैसे हिरन अपने दांतों से सिर्फ घास खा सकता है ,और शेर अपने दांतों से सिर्फ माँस, मगर इंसान के दांत घास और माँस दोनों खा सकते हैं ,लेकिन योगी सरकार ने अवैध बूचड़खाने बंद करवाकर इंसानों के मुँह के आगे से माँस का निवाला छीन लिया है ,देश की जनता बीजेपी को 2019 में सबक सिखाएगी।"

आपको बता दें कि अवैध बूचड़खानों को बंद किये जाने के विरोध में लखनऊ के मीट व्यापारी हड़ताल पर चल रहे थे मगर उन्होंने कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और योगी ने भरोसा दिलाया कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा ,मगर अवैध बूचड़खानों पर कार्यवाही जारी रहेगी ,यूपी में अवैध कामों को किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जायेगा. योगी द्वारा मीट व्यापारियों को भरोसा दिलाये जाने के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है

आपको बता दें कि अवैध बूचड़खानों को बंद किये जाने का विरोध सपा ,बसपा ,माकपा,भाकपा ,टीएमसी,एनसीपी ,अगर संक्षेप में कहें तो मोदी विरोधी सभी पार्टियाँ कर रही हैं ,कुछ नेताओं ने तो वेरोजगार हुए कसाईयों के लिए योगी सरकार से सरकारी नौकरी तक की मांग कर डाली तो भाकपा ,माकपा जैसी वामपंथी पार्टियों ने  योगी सरकार को अंजाम भुगतने की धमकी दी है
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: