Friday, 10 March 2017

राहुल गाँधी बोले "रिजल्ट आने के बाद ,सभी एग्जिट पोल की निकल जाएगी हवा,बिहार जैसा होगा हाल"


उत्तर प्रदेश: समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि "इस तरह के एग्जिट पोल तो हमने बिहार चुनाव में भी देखे थे जहाँ गठबंधन को हार दिखा रहे थे मगर रिजल्ट आने के बाद सभी एग्जिट पोल करने वालों की हवा निकल गयी थी और बिहार में हमारे गठबंधन को बहुत बड़ी जीत हासिल हुयी थी ,इसी तरह कल जब 11 मार्च को यूपी के नतीजे आएंगे तो एकबार फिर एग्जिट पोल करने वालों की हवा निकल जाएगी क्योंकि यूपी में भी हमारे गठबंधन को भारी विजय हासिल होगी,बाकि मैं कल बात करूँगा।"

आपको बता दें लगभग सभी एग्जिट पोल एजेंसियों ने यूपी में गठबन्धन को दूसरे नम्बर की पार्टी बताया है तो वहीँ भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया है. उधर सट्टाबाज़ार में भी बीजेपी को यूपी में नंबर वन पार्टी बताया गया है और सपा गठबंधन को दूसरे नम्बर की पार्टी। 

ये हैं एग्जिट पोल नतीजे - 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: