Wednesday, 15 March 2017

गिरफ्तार होने के बाद रेपिस्ट गायत्री प्रजापति बोला "मेरा और महिला का हो नार्को टेस्ट"

उत्तर प्रदेश: यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही अखिलेश यादव का मोस्ट वांटेड रेपिस्ट गुंडा गायत्री प्रजापति को आज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया ,गिरफ़्तारी के बाद प्रजापति बोला "हम कह रहे हैं कि हमारा और महिला का नार्को टेस्ट हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके" ,फ़िलहाल रेपिस्ट गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ के आलमबाग सीओ कार्यालय में बयान दर्ज करने के बाद कोर्ट ने रेपिस्ट को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही गुंडों का सफाया शुरू हो गया है अमित शाह का पहला चुनावी वादा पूरा हो गया है क्योंकि लखनऊ से गैंगरेप का आरोपी गुंडा और सपा नेता गायत्री प्रजापति पकड़ लिया गया है.यूपी के डीजीपी जावेद अहमद ने बताया है कि प्रजापति को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। 

डीजीपी जावेद अहमद ने बताया कि गायत्री प्रजापति रेप के आरोप में कई दिनों से फरार चल रहा था ,डीजीपी ने कहा प्रजापति कुछ दिन दिल्ली के आसपास रहा था और कुछ दिन हरियाणा में छुपा था मगर आज उसे लखनऊ से पकड़ लिया है

post written by:

Related Posts

0 comments: