Wednesday, 15 March 2017

यूपी में बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री बनते ही ये लिए जायेंगे कड़े फैसले


नई दिल्ली : यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही पूरा सिस्टम एक्टिव मोड में आगया है इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये रहा कि कल लखनऊ से मोस्ट वांटेड गुंडा गायत्री प्रजापति को पकड़ लिया गया जो अखिलेश सरकार में फरार चल रहा था. यूपी में बीजेपी ने अभी तक अपना मुख्यमंत्री किसी को नहीं बनाया है मगर आज 16 तारीख़ को मुख्यमंत्री नाम की घोषणा हो सकती है
पीएम मोदी यूपी को लेकर कितने गंभीर दिख रहे हैं इस बात को ऐसे समझिये कि बीजेपी ने यूपी में मुख्यमंत्री घोषित होने से पहले ही दिल्ली से कैबिनेट सचिव ने यूपी में मुख्य सचिव को फोन किया और उसके बाद राज्य के आईएएस अधिकारियों में हड़कंप मचा है. मुख्य सचिव के दफ्तर से सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को फोन गया और साथ में बीजेपी का घोषणापत्र भी पहुंचा दिया गया। 

आज मुख्यमंत्री नाम की घोषणा होते ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यूपी बीजेपी के मुख्यमंत्री अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग करेंगे और इस मीटिंग में ये कड़े फैसले लिये जायेंगे


सभी लघु और सीमान्त किसानों का फसली ऋण माफ़ होगा : पहली कैबिनेट मीटिंग यूपी के सभी लघु और सीमांत किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर दिया जायेगा ,आपको बता दें कि यूपी में कुल 2 करोड़ 33 लाख किसान हैं जिनपर 92121 करोड़ रूपये का क़र्ज़ हैं,जिनमे 92 फीसदी किसान लघु और सीमान्त किसान हैं ऐसे में इन किसानो का क़र्ज़ माफ़ करने से सरकार को करीब 85000 करोड़ रूपये की चोट आयेगी. आपको बता दें कि मोदी ने अपनी हर रैली में किसानों का क़र्ज़ पहली ही कैबिनेट मीटिंग में माफ़ करने का वादा किया था जिस वजह से इस फैसले को घोषणा पत्र में सबसे ऊपर रखा गया है

नोट : जिस किसान के पास 1 हेक्टयर से कम जमीन होती है वो सीमांत किसान कहलाता है और जिस किसान के पास 1 से 2 हेक्टयर के बीच जमीन होती है वो लघु किसान कहलाता है
आधी रात तक सारे बूचड़खाने बंद कर दिए जायेंगे : आपको पता हो अमित शाह ने अपनी हर रैली में कहा था कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही आधी रात से पहले यूपी के सारे बूचड़खाने बंद कर दिए जायेंगे। 

महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए वीमेन हेल्पलाइन नंबर को और चुस्त दुरुस्त किया जायेगा ,यूपी के सीनियर आईपीएस अधिकारी के अनुसार छात्राओं को सुरक्षा देने और उनसे छेड़खानी को रोकने के एंटीरोमियों दल बनाने पर काम शुरू कर दिया गया है

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि उन्हें पता है कि 2019 की सत्ता यूपी से ही मिल पायेगी ऐसे में मोदी यूपी के विकास के लिए ताबड़तोड़ फैसले लेंगे ,आपको बता दें अगर यूपी का विकास होता है तो देश की जीडीपी लगभग 1 फीसदी बढ़ जाएगी अभी देश की जीडीपी 7 फीसदी है मगर यूपी के विकास के साथ ये 8 फीसदी तक पहुँच जाएगी अगर ऐसा होता है तो हमारा देश दुनिया की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों को पछाड़ देगा

post written by:

Related Posts

1 comment:

  1. मोदीजी पहले यु पी मे ब्युरोक्रँट, बडे अधिकारी, पुलीस अधिकारी ईनके तबादले करो,, ईन सबको पैसे खानेकी आदते १५ सालसे है

    ReplyDelete