Saturday, 18 March 2017

बेहद ही सादा जीवन जीते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


उत्तर प्रदेश: आज यूपी को अपना अगला मुख्यमंत्री मिल गया लखनऊ में बीजेपी विधायकों की सर्वदलीय बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया जिसके बाद उन्हें यूपी का अगला मुख्यमंत्री बनाने की अधिकारिक घोषणा कर दी गयी,और कल दोपहर 2 बजे योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे

कट्टर हिंदुत्व छवि रखने वाले बीजेपी नेता और गोरखपुर से 8 बार सांसद रह चुके योगी आदित्यनाथ बहुत ही सादा जीवन जीते हैं,हम आपको उनकी रोज की दिनचर्या के बारे में बताने जा रहे हैं
ये है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या 

  •  रोज सुबह सूरज उगने से पहले  3:00AM बजे जग जाना और नहा धोकर पूजा करना  
  • सुबह 4:00AM बजे योग करने के बाद मुख्य मन्दिर में पूजा अर्चना करना 
  • रोज सुबह 150 से 200 गायों को अपने हाथों से चारा खिलाना 
  • 7:00AM बजे हल्का शाकाहारी नाश्ता करना 
  • रोज सुबह 8:00AM बजे के जनता दरवार लगाते हैं जहाँ गोरखपुर के लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और योगी उन समस्याओं को निपटाते हैं 
  •  और रात 10:00PM से 11 बजे तक सो जाना। 

post written by:

Related Posts

0 comments: