Saturday, 18 March 2017

भारत हिन्दुओं का नहीं ,हिन्दू भारत के नहीं - वीरप्पा मोइली


उत्तर प्रदेश: कट्टर हिंदुत्व की छवि रखने वाले गोरखपुर से 5 बार सांसद रह चुके बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना विरोधी पार्टियों के गले से नहीं उतर पा रहा है उन्हें अब अपनी राजनीतिक जमीन बिलकुल खत्म होती नजर आ रही है इसलिए जैसे ही कल बीजेपी आलाकमान ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने की अधिकारिक घोषणा की वैसे ही विरोधी पार्टियों के बयान आना शुरू हो गये
कांग्रेसी नेता वीरप्पा ने योगी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने पर कहा "ये धर्मनिरपेक्षता पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है ,बीजेपी और आरएसएस याद रखे कि हिंदुत्व भारत नहीं ,भारत हिंदुत्व नहीं ,सिर्फ हिन्दुओं का ही भारत नहीं है ये भारत सबका है" उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस ने अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए ही योगी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाया है। 

आपको बता दें कि योगी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर सभी बीजेपी नेताओं ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है, और कहा है कि योगी जी के कुशल नेतृत्व में यूपी जल्दी ही उत्तम प्रदेश बन जायेगा

यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से 325 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भाजपा ने 18 मार्च यानि शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री नाम की घोषणा कर दी ,लखनऊ में बीजेपी के 325 विधायकों की विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया और योगी को यूपी के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: