Wednesday, 22 March 2017

मेरठ में अबैध बूचड़खाने पर चलाया गया बुलडोजर ,कटा गोश्त गड्डा खोदकर दफनाया गया


उत्तर प्रदेश: योगी सरकार बनते ही यूपी प्रशासन हरकत में आ गया है ,इसी का नतीज़ा ये रहा कि इलाहाबाद में 3 बूचड़खाने बंद करवाने के बाद यूपी प्रशासन ने अब मेरठ ,गाज़ियाबाद ,अलीगढ़ ,कुशीनगर और वाराणसी में कई अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया है
मेरठ में तो एक अवैध बूचड़खाने पर JCB चलाकर तोड़ दिया गया और इस बूचड़खाने में जो कटा हुआ गोश्त था उसे jcb से गड्डा खोदकर दफना दिया गया है। 


  • अलीगढ़ में कमेला रोड पर स्थित अवैध बूचड़खाने को बंद किया गया है 
  • गाज़ियाबाद में अवैध बूचड़खाने बंद करवाने के साथ साथ प्रशासन ने मीट की दुकानों पर भी छापेमारी की 
  • कुशीनगर के पडरौना के बसहियां बनवीरपुर जो गोरखपुर से सटा हुआ है वहाँ भी अवैध बूचड़खाने बंद कराये गये 
  • वाराणसी के जैतपुरा के कमलगड़हा में प्रशासन ने न सिर्फ बूचड़खाने को बंद कराया बल्कि इस बूचड़खाने में मौजूद करीब 70 जिन्दा पशुओं को भी छुड़ाया

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही बीजेपी घोषणा पत्र में किये गए वादे पूरे किये जाने लगे हैं
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: