बरेली : यूपी के बरेली कॉलेज में हिंदी की विकास यात्र में सूचना प्रौद्योगिकी के योगदान विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमे चीफ गेस्ट के तौर पर बीएचयू के सेवानिवृत्त प्रो. चौथी राम यादव को बुलाया गया था ,इसी दौरान प्रो. हिंदी विषय पर बोलते बोलते बाजारबाद पर बोलने लगे और बाजारबाद से भटककर राजनीति पर आ गये।
राजनीति पर बोलते हुए प्रो. चौथी राम यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा "आरएसएस जैसे आतंकवादी संगठन के मुखिया मोहन भागवत भविष्य के आतंकवादी तैयार कर रहे हैं" , इस दौरान प्रो. ने देश के पीएम के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
मगर जैसे ही इस घटना की जानकरी avbp छात्र संगठन को लगी उन्होंने प्रो. के कार्यक्रम का विरोध करना शुरू कर दिया और धरने पर बैठकर प्रो. के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करने लगे , साथ ही नारे लगाने लगे "बरेली कॉलेज को जेएनयू नहीं बनने देंगे।"
मगर जैसे ही इस घटना की जानकरी avbp छात्र संगठन को लगी उन्होंने प्रो. के कार्यक्रम का विरोध करना शुरू कर दिया और धरने पर बैठकर प्रो. के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करने लगे , साथ ही नारे लगाने लगे "बरेली कॉलेज को जेएनयू नहीं बनने देंगे।"
मामले की गंभीरता को देखते हुए बरेली एसपी सिटी समीर सौरभ व एएसपी आकाश तोमर ने भारी पुलिस बल को साथ लेकर कॉलेज पंहुच गए और कॉलेज को किले में तब्दील कर दिया।
आपको बता दें कि घंटो चला ये ड्रामा कार्यक्रम की आयोजक और हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मीना यादव की तहरीर पर प्रोफेसर चौथी राम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद ही शांत हुआ।
0 comments: