Thursday, 2 March 2017

लालू की उम्र हो गयी है बुढ़ापे में सठिया गये हैं - स्मृति ईरानी


प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा अब लालू यादव कि उम्र हो गयी वो बुढ़ापे में अब सठिया गये हैं ,लालू जी वाराणसी में लालटेन की रौशनी में विकास ढूंढने आए थे अरे कोई उन्हें बताओ कि वाराणसी का विकास सूरज की रोशनी में दिखेगा ,लालटेन की रोशनी में नहीं.
स्मृति ईरानी ने अखिलेश यादव पर के उस गधे वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा अखिलेश कहा कि जो इन्सान अपने परमपूज्य पिता जी का सम्मान नहीं कर सकता वो देश के पीएम का सम्मान क्या करेगा?
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि पीएम मोदी देश की आधी आबादी के बारे में सोंचते हैं उन्होंने मुद्रा योजना के तहत छोटे मोटे रोजगारों के लिए युवाओं को लोन उपलब्ध करवाया और आज नतीजा ये है कि मुद्रा योजना की 70% लाभार्थी महिलाएं हैं ,ऐसे में महिलाओं का भी फ़र्ज़ बनता है कि 8 मार्च यानि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वो कुछ लौटाएं. 
स्मृति ईरानी ने कहा आज उत्तर प्रदेश में भय और गुंडों के डर की वजह से छात्रायें कॉलेज नहीं जा प् रही हैं उन्होंने कहा यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही यूपी से गुंडाराज को उखाड़ फेंका जायेगा.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: