देश की प्रमुख प्राइवेट बैंकों ने देश की इकॉनमी को कैशलेस बनाने के लिए एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है अब 1 मार्च 2017 से अगर आपने एक महीने में 4 बार से ज्यादा रूपये निकाले तो आपको प्रति ट्रांजैक्शन कम से कम 150 रूपये देने होंगे लेकिन ये प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क अलग अमाउंट के लिए अलग है ,पहले हम आपको बता देते हैं कि ये प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क देश की प्राइवेट बैंकें HDFC,ICICI,IDBI और एक्सिस बैंक ने लगाने का निर्णय लिया है आईये विस्तार से जानते हैं कि महीने में 4 बार से ज्यादा कितने रूपये निकालने पर कितना शुल्क लगेगा.
कितनी राशि पर कितना लगेगा शुल्क
- 4 बार नकद लेनदेन मुफ्त
- पांचवें ट्रांजैक्शन से प्रति ट्रांजैक्शन 150 रूपये प्लस सर्विस टैक्स मिलाकर लगेगा 173 रूपये प्रति ट्रांजैक्शन
- घरेलू ब्रांच में 2 लाख रूपये से अधिक जमा करने पर प्रति हजार रूपये पर 5 रूपये और मिनिमम 150 रूपये लगेगा
- खाते से दूसरी बैंक शाखा में रूपये जमा करने पर 25 हजार तक जमाराशि ट्रांजैक्शन मुक्त इससे अधिक जमा करने पर प्रति हजार रूपये पर 5 रूपये और मिनिमम 150 रूपये लगेगा
- थर्ड पार्टी कैश लेनदेन की सीमा 25 हजार रूपये रोज ,इससे अधिक पर 150 रूपये
- अगर आपका खाता एक्सिस बैंक में है तो एक्सिस बैंक ने 1 लाख रूपये प्रति महीने से ऊपर की जमाराशि पर या पांचवीं निकासी पर प्रति हजार रूपये पर 5 रूपये और ज्यादा निकासी पर 150 रूपये शुल्क तय किया है
0 comments: