Tuesday, 28 March 2017

जो सीएम यूपी में नकल नहीं रोक सकता वो प्रदेश क्या चलाएगा ? - नरेश अग्रवाल ,सपा नेता है


उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में इस समय दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं ,लेकिन बोर्ड परीक्षाओं में होने वाली नकल को कुछ टीवी चैनल पर ऐसे दिखाया जा रहा है कि मानो ये नकल अभी योगी सरकार में शुरू हुयी है और उससे पहले नकल होती ही नहीं थी सारी शिक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी थी ,इसी बात को लेकर कुछ टीवी न्यूज़ रिपोर्टर मायावती और सपा नेताओं के पास पंहुच गए और उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही
मायावती से जब नकल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "यूपी में कानून व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था अखिलेश यादव के राज में तो खराब थी ही मगर योगी राज में तो बिलकुल ठप हो गयी है ,नकल माफियाओं पर नकेल न कस पाना योगी सरकार की नाकामी को दर्शाता है,योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल चुकी है।"

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में चल रही नकल के बारे में जब सपा नेता नरेश अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा "जो सीएम नकल नहीं रोक सकता वो यूपी कैसे चलाएगा? योगी का सीएम बनना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ,हमारे शासनकाल में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी थी प्रशासन शख्त था ,नकल माफियाओं पर पूरी तरह से नकेल कस कर रखी गयी थी।"

post written by:

Related Posts

1 comment:

  1. ha re dhonchu a sapa saf ho jaega avi v moka hai modi aur yogi ke bhakt ban ja

    ReplyDelete