Thursday, 23 March 2017

योगी आदित्यनाथ ने बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा से कहा है कि नवरात्रों में 24 घंटे बिजली दी जाये


उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में त्योहारों में होने वाली बिजली की समस्या से निपटने के लिए बिजली मंत्री को शख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि बिजली मंत्री सुनिश्चित करें कि नवरात्रों में 24 घंटे बिजली दी जाये. इसके बाद बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वो नवरात्र के मौके पर यूपी के धार्मिक नगरों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करे
बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्रों में सभी धार्मिक स्थलों अयोध्या ,मथुरा ,गोरखपुर, काशी ,बलरामपुर,और मिर्जापुर में 24 घंटे बिजली दी जाये। 

श्रीकांत शर्मा ने आगे कहा कि "बिजली मंत्री आने वाली गर्मियों में बिजली देने के लिए तैयार रहे और जितने भी ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर हैं उनको बदलवाएं ,बिजली विभाग में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

बिजली मंत्री ने आगे कहा कि बिजली विभाग से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए "ई-निविदा" सिस्टम को अपनाने पर जोर दिया जायेगा,फाइलों के समय पर इन्डेक्शन और व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए सिटीजन चार्टर बनाया जाएगा। 

post written by:

Related Posts

0 comments: