पाकिस्तान : पाकिस्तान के आतंकवादी हाफिज सईद का जीजा और बहनोई अब्दुल रहमान मक्की ने भारत को बर्बाद करने की धमकी देते हुए कहा है कि नवाज़ शरीफ ने पाकिस्तान में होली मनाकर हमें चिढ़ाया है इसका बदला हम भारत को बर्बाद करके लेंगे,हालाँकि नवाज़ शरीफ सरकार ने हाफिज सईद को नजरबंद करके रखा है।
आतंकी गुट जमात-उद-दावा का एक्टिंग मुखिया और हाफिज सईद का जीजा अब्दुल रहमान मक्की ने शनिवार को कहा कि "नवाज़ शरीफ ने हिन्दुओं का त्योहार पाकिस्तान में मनाकर भारत सरकार को खुश करने की कोशिस की ,मगर नवाज़ शरीफ को ये याद रखना चाहिए कि हिन्दू और मुस्लिम दो अलग देश हैं जो कभी भी एक साथ नहीं रह सकते ,हम इसका बदला भारत को बर्बाद करके लेंगे।"
उसने आगे कहा नवाज़ शरीफ को ये पता होना चाहिए कि पाकिस्तान और भारत दोनों अलग देश हैं जिनकी संस्कृति भी अलग है और नागरिक भी अलग हैं ऐसे में भारत पाक कभी एक नहीं हो सकते।
उसने आगे कहा नवाज़ शरीफ को ये पता होना चाहिए कि पाकिस्तान और भारत दोनों अलग देश हैं जिनकी संस्कृति भी अलग है और नागरिक भी अलग हैं ऐसे में भारत पाक कभी एक नहीं हो सकते।
आपको बता दें कि पाकिस्तान कराची में हिन्दू समुदाय द्वारा 14 मार्च को आयोजित होली के एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ ने हिस्सा लिया था और उनके साथ होली खेले थे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के मौलवी अल्लामा अशरफ जलाली की ओर से पाक पीएम द्वारा होली में शामिल होने पर कुफ्र फतवा भी जारी किया गया है.यहाँ कुफ्र का मतलब इस्लाम की तालीम और इसमें बताई गई हकीकत को न मानना या फिर नकारना होता है।
0 comments: