उत्तर प्रदेश: 19 मार्च रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में दिख रहे हैं और उन्होंने बीजेपी के "संकल्प पत्र" के वादे को पूरा करते हुए 3 बूचडखाने बंद करवा दिए ,साथ ही उन्होंने कहा है कि अब सिर्फ मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री बनते ही योगी के एक्शन के लेने के बाद इलाहाबाद के 3 बूचडखानों पर तला लगा दिया ,मगर स्थानीय लोगों की मानें तो ये बूचडखाने पहले से ही बंद थे ,अब सवाल उठता है कि अगर पहले से ही बंद थे इन पर योगी सरकार बनने के बाद ही ताला क्यों लगाया गया?
योगी आदित्यनाथ ने दूसरा फैसला यूपी के युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी देने का वादा किया है ,उनका कहना है जिसके ज्यादा नंबर होंगे उसे पहले नौकरी दी जाएगी ,इससे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर लगाम लगेगी।
योगी आदित्यनाथ ने दूसरा फैसला यूपी के युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी देने का वादा किया है ,उनका कहना है जिसके ज्यादा नंबर होंगे उसे पहले नौकरी दी जाएगी ,इससे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर लगाम लगेगी।
तीसरे फैसले में उन्होंने मंत्रियों के बाद अब सभी सरकारी अधिकारयों को आदेश दिया है कि वो 15 दिनों के भीतर अपनी चल और अचल संपत्ति का खुलासा करें ,ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस के डीजीपी जावेद अहमद और मुख्य सचिव से भी मिले और उन्होंने इलाहबाद में बसपा नेता की हत्या पर कड़ी कार्यवाही करने का आदेश भी दिया।
0 comments: