Monday, 20 March 2017

योगी इफ़ेक्ट : आदित्यनाथ से डरे कांग्रेसी नेता राजबब्बर बोले "योगी दमदार शख्सियत ,यूपी विकास में कांग्रेस करेगी सहयोग"


उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ के यूपी के मुख्यमंत्री बनने पर कांग्रेस नेता राजबब्बर ने अपनी प्रतिक्रिया में सभी पार्टियों से हटकर एकदम अलग बयान दिया है ,राजबब्बर ने योगी आदित्यनाथ को दमदार शख्सियत बताते हुए योगी सरकार का विरोध न करने का फैसला लिया है साथ ही यूपी के विकास में योगी सरकार का सहयोग करने का भी भरोसा दिलाया है
राजबब्बर ने एक टीवी न्यूज़ चैनल से कहा "योगी आदित्यनाथ कट्टर हिंदुत्व की छवि रखने वाले दमदार शख्स हैं ,यूपी में कांग्रेस योगी सरकार का विरोध करने के बजाय यूपी के विकास कार्यों में योगी सरकार का सहयोग करेगी।" 

आपको बता दें इससे पहले सपा नेता रामगोपाल यादव कह चुके हैं कि वो योगी सरकार पर कुछ नहीं बोलेंगे ,तो उधर एनसीपी नेता शरद पवार ने योगी को मंदिर का पुजारी बताते हुए धुर्विकरण का आरोप लगाया है
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: