उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद भी पहले जैसा ही साधारण जीवन यापन करेंगे ,सीएम आवास में वो बिना एसी वाले कमरे ही रहेंगे और गद्दों पर न सोकर लकड़ी के तख्त पर ही सोया करेंगे ,साथ ही सीएम आवास गोरक्षमठ से गाय भी पंहुचाई जाएँगी,आपको बता दें कि वैसे तो गोरक्षमठ में 200 से 300 गायें हैं मगर उनकी सबसे प्रिय गाय नंदिनी है ,इसलिए नंदिनी गाय को सीएम आवास पंहुचाया जायेगा।
आपको बता दें कि गौसेवा भी योगी आदित्यनाथ के जीवन का एक अहम हिस्सा है ,योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर में थे तो वो रोज पूजा अर्चना करने के बाद अपने हाथों से गायों को चारा और रोटी खिलाते थे।
0 comments: