नई दिल्ली : शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने आज एयर इंडिया विमान के एक कर्मी को पीट दिया ,ये विवाद सीट को लेकर था जो बड़ने पर सैंडल से पिटाई तक पंहुच गया,शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने बताया कि मैंने पहले उन्हें बहुत प्यार से समझाया मगर उल्टा वो मुझपर रौब झाड़ने लगे और मेरे साथ बदतमीजी से पेश आने लगे फिर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उन्हें पीट दिया।
शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने बताया कि "मैं जिस सीट पर बैठा था वहाँ थोड़ी प्रॉब्लम थी जिसे लेकर मैंने उस कर्मी को बुलाया मगर वो कर्मी न आकर एक सीनियर कर्मी आ गया और मेरे साथ बदतमीजी करते हुए मुझे गालियाँ देने लगा जिसके बाद मुझे गुस्सा आ गया और मैंने सैंडल निकालकर उसकी जमकर पिटाई की ,मैंने उसको 25 बार सैंडल से पीटा।"
समाचार एजेंसी ANI के रिपोर्टर ने जब कहा कि "आप सांसद हो और आप उसको कैसे पीट सकते हो तो रवीन्द्र गायकवाड़ भड़क गये और बोले "काहे का सांसद ? अगर सांसद हूँ तो क्या आप लोगों की उसकी गालियाँ खाऊं ? मैं शिवसेना का सांसद हूँ ,बीजेपी का नहीं जो लोगों की गालियाँ खाऊं।"
समाचार एजेंसी ANI के रिपोर्टर ने जब कहा कि "आप सांसद हो और आप उसको कैसे पीट सकते हो तो रवीन्द्र गायकवाड़ भड़क गये और बोले "काहे का सांसद ? अगर सांसद हूँ तो क्या आप लोगों की उसकी गालियाँ खाऊं ? मैं शिवसेना का सांसद हूँ ,बीजेपी का नहीं जो लोगों की गालियाँ खाऊं।"
0 comments: